ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में ली 2 -1 की बढ़त

लंदन, टीम इंडिया ने लन्दन के ओवल मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच के पांचवे दिन 157 रन से हराते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। मैच आखिरी दिन आज चाय के बाद अंग्रेज टीम 210 रनों पर ढेर हो गई। भारत की जीत में गेंदबाजों की बड़ी अहम भूमिका रही आखिरी दिन के दूसरे सत्र में भोजन के बहुत ही सधी हुई कसावट वाली बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड को खेल में बुरी तरह पछाड़ा। भारत की ओर से उमेश यादव को तीन,बुमराह,शार्दुल और जडेजा को दो-दो विकेट मिले जबकि एक खिलाडी रन आउट हुआ। उधर,368 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम के दो सलामी बल्लेबाज ही अर्ध शतक जमा पाये। जबकि अन्य खिलाडी संघर्ष करते दिखाई दिए। भारत की दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *