लखनऊ,उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा मालवीय सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त 28 शिक्षकों को सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद लखनऊ के राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्तपोषित उच्च शिक्षण संस्थानों से चयनित शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया।
उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए जाने वाले ‘सरस्वती पुरस्कार’ तथा ‘शिक्षक श्री’ पुरस्कार 2019-29 हेतु चयनित कुल 09 शिक्षकगणों के नामो की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरस्वती पुरस्कार हेतु प्रो० पूनम टंडन, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, डा० सिकंदर लाल, एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय ढिढुई पट्टी प्रतापगढ़, डा० शीतला प्रसाद वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, कुलभस्कर आश्रम महाविद्यालय प्रयागराज को चयनित किया गया है। इसके साथ ही शिक्षक श्री पुरस्कार हेतु डॉ राकेश गुप्ता, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉ राजेश कुमार शुक्ला, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ, प्रोफेसर वंदना राय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, डॉ राजेश कुमार पाण्डेय, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज, डॉ शीला श्रीवास्तव फिरोज गांधी पीजी कॉलेज रायबरेली तथा डा रेनू चौहान, एस०बी०डी० कॉलेज धामपुर बिजनौर को चयनित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को तोहफा देते हुए घोषणा की कि प्रदेश के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में यूजीसी द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर परास्नातक एवं स्नातक विभागों के शिक्षकगण जो नियमित, पीएचडी धारक व पूर्णकालिक शिक्षक हैं तथा जिनके 05 शोध पत्र रेफर्ड जनरल में प्रकाशित होंगे, को शोध निर्देशन करने हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने ने इसके साथ ही दूसरी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों, अनुदानित महाविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सहायक आचार्य जो पीएचडी उपाधि धारक नहीं है, को पीएचडी उपाधि प्राप्त करने हेतु प्रवेश प्रक्रिया में यूजीसी रेगुलेशन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु समस्त विश्वविद्यालय आवश्यक व्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा रखी गई अन्य मांगों के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।