भोपाल,प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये निरंतर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य में शनिवार की शाम 6 बजे तक 4 लाख 15 हजार 948 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। अब तक प्रदेश 4 करोड़ 84 लाख 287 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज लग चुकी है। शनिवार को प्रदेश में 69 हजार 130 कोरोना जाँच की गई।संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को आगम-मालवा जिले में 2,358, अलीराजपुर में 5,308, अनूपपुर में 4,164, अशोकनगर में 6,917, बालाघाट में 3,513, बड़वानी में 7,942, बैतूल में 6,957, भिण्ड में 12,504, भोपाल में 21,649, बुरहानपुर में 4,991, छतरपुर में 11,027, छिन्दवाड़ा में 3,822, दमोह में 5,978, दतिया में 4540, देवास में 5,262, धार में 5,648, डिंडोरी में 3,235, गुना में 13,158, ग्वालियर में 19,168, हरदा में 1,219, होशंगाबाद में 12,951, इंदौर में 30,803, जबलपुर में 19,837, झाबुआ में 12,837, कटनी में 5,995, खण्डवा में 9,708, खरगौन में 9,327, मंडला में 4,969, मंदसौर में 19,732, मुरैना में 15,182, नरसिंहपुर में 1,706, नीमच में 4,274, पन्ना में 3,823, रायसेन में 13,549, राजगढ़ में 3,979, रतलाम में 1,052, सागर में 20,281, सतना में 864, सीहोर में 10,674, सिवनी में 4,950, शहडोल में 6,342, शाजापुर में 4,598, श्योपुर में 2,752, शिवपुरी में 2,337, सीधी में 4,511, सिंगरौली में 3,812, टीकमगढ़ में 9,396, उज्जैन में 13,994, उमरिया में 2,946 और विदिशा जिले में 9,407 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।