भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आंवली घाट का पुल केवल पुल नहीं होशंगाबाद और सीहोर के दिलों को जोड़ने वाला पुल है। आंवली घाट पुल के बनने से अब भोपाल का सफर और अधिक आसान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज होशंगाबाद की तहसील सिवनी मालवा के ग्राम हथनापुर में आंवली घाट पुल के लोकार्पण पर हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 49 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बने आंवली घाट पुल का लोकार्पण किया गया।
चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश में ऑक्सीजन बेड्स, आईसीयू बेड्स, बच्चों के लिए वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट आदि सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दिन-रात 24 घंटे किए गए प्रयासों से प्रदेश में कोरोना पर काबू पाया गया है, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की आहट है। केरल राज्य और अमेरिका जैसे देशों में निरंतर कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी भी कीमत पर लापरवाही न की जाए। अक्टूबर माह तक बड़े आयोजनों को टालें।
गरीबों और किसानों को घाटा न हो यही प्रयास
चौहान ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के संकट में भी खरीदी कार्य पर असर नहीं पड़ने दिया गया। मूंग के दाम सस्ते हुए तो हमने तय किया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की जायेगी। इस असंभव कार्य को संभव करते हुए प्रदेश में किसानों से मूंग खरीदी सतत की जा रही है। गरीबों और किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो, यही प्रयास हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्षा कम होने से बांधों में पानी नहीं हैं। ऐसी स्थिति में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें
चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र प्रभावी उपाय टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक जिले के सभी शत-प्रतिशत नागरिकों को टीके का पहला डोज लगवाया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कोरोना का पहला और जिन नागरिकों का दूसरा डोज ड्यू है, उनसे टीका लगवाने का वचन लिया।