छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में कृष्ण पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला सरकारी स्कूल का टीचर ससपेंड

कोंडागांव, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक सरकारी स्कूल के टीचर को भगवान श्रीकृष्ण के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर ससपेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि गिरोला विकासखंड के अंतर्गत बुंदापारा गांव के शासकीय स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र भाषा और अश्लील टिप्पणी करने वाले शिक्षक चरण मरकाम को सस्पेंड किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मरकाम ने कृष्ण जन्माष्टमी पर संस्था में पढ़ने वाले छात्रों के बीच कृष्ण भगवान के संबंध में गलत व्यवहार करने की शिकायत आई थी। जिला प्रशासन को इस बारे में ग्राम पंचायत और गांव के लोगों से लिखित और वीडियो के माध्यम से शिकायत दी गई थी जो धार्मिक भावना को आहत करती। जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक मरकाम की यह हरकत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के प्रावधानों के विपरीत है, इसलिए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *