लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय सेवा के अंतर्गत कुलसचिव के 50 प्रतिशत पद उप कुलसचिव से तथा सहायक कुलसचिव के 50 प्रतिशत पद विश्वविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक एवं कार्यालय अधीक्षक (लेखा) से पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने की संस्तुति मंत्रिपरिषद द्वारा आज कर दी गई है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा नियमावली 1975 के अंतर्गत कुलसचिव, उप कुलसचिव एवं सहायक कुलसचिव वर्तमान कैडर स्ट्रेंथ 140 के सापेक्ष 75 पद भरे हैं तथा 65 पद रिक्त हैं। कुलसचिव के 50 प्रतिशत पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने का प्राविधान सेवा नियमावली में किए जाने के पश्चात पदोन्नति के कम से कम 02 अवसर पोषक संवर्ग अर्थात सहायक कुलसचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों को वर्तमान 33 प्रतिशत प्राविधान के सापेक्ष प्राप्त होंगे। इससे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अनुभव का पूर्ण उपयोग कुलसचिव के शीर्ष पद पर तैनाती के फलस्वरूप विश्वविद्यालय को प्राप्त हो सकेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्य तेजी से होने से शिक्षा की गुणात्मक विकास में अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो सकेगा। इससे संबद्धता के प्रकरणों के निस्तारण, समय से छात्रों के प्रवेश तथा परीक्षा संपन्न कराकर परिणाम समय पर घोषित करने, अंक पत्रों तथा प्रमाण पत्रों का शीघ्रतापूर्वक निर्गत होने जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य तेजी से हो सकेगा।