रायपुर, छत्तीसगढ़ में मचे राजनीतिक घमासान के बीच दिल्ली से रायपुर वापस आये स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब वे ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि इस पर अब आगे बातचीत के लिए कुछ नहीं है। सिंहदेव ने कहा कि वह दिल्ली में परिवारिक पूजा कार्यक्रम में शरीक हुए इसलिए दिल्ली में किसी कांग्रेस नेता से उनके चर्चा का सवाल ही नहीं है।