भोपाल, मप्र सरकार ने मंगलवार रात 20 से अधिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। अमित राठौर को विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव,गुलशन बामरा को योजना आर्थिक और खेल युवक कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है। सरकार ने आकाश त्रिपाठी को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नियंत्रक खाद्य एवं औषधि तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा पदस्थ किया है। पि नरहरि को सचिव लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, छवि भरद्वाज को एमडी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, दीपक सक्सेना को खाद्य संचालक और प्रियंका दास को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पदस्थ किया है।
मप्र में 20 से अधिक आईएएस इधर से उधर, आकाश त्रिपाठी को खाद्य एवं औषधि नियंत्रक की भी जिम्मेदारी
