कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही- शर्मा

भोपाल, दतिया में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा गोलियां चलाता है और बर्बर तरीके से पीट पीटकर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति को मार डाला जाता है। लेकिन उसका वीडियो क्यों वायरल नहीं होता ? उस पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह क्यों नही बोलते ? इससे ऐसा लगता है कि यह योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास है, जिसमें और भी कई लोग शामिल हैं। मैं प्रदेश के नागरिकों से अपील करता हूं कि ऐसे लोगों से सतर्क रहें, जो प्रदेश का वातावरण बिगाड़ना चाहते हैं। जो भी लोग समाज को गुमराह करने, प्रदेश का वातावरण खराब करने में लिप्त हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन पूरी ताकत और सतर्कता के साथ काम कर रहा है और इन लोगों को जेल भेजा जाएगा। लेकिन इससे पहले इस बात का भी खुलासा होना चाहिए कि कुछ खास घटनाओं को ही क्यों उभारा जा रहा है, क्यों उन्हीं घटनाओं को तूल दिया जा रहा। अन्य घटनाओं की चर्चा क्यों नहीं की जा रही है ? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
पाकिस्तान के साथ रहा है संपर्क
शर्मा ने कहा कि इंदौर में एक छोटी सी घटना के बाद जिन लोगों ने दंगे भड़काने का प्रयास किया, उनका कनेक्शन पाकिस्तान के साथ है। अल्तमस खान के मोबाइल से संदिग्ध रिकार्डिंग मिली है। उसके मोबाइल से दंगा भड़काने की साजिश के सबूत तो मिले ही हैं, पाकिस्तान के लोगों के साथ संपर्क के सबूत भी मिले हैं। श्री शर्मा ने कहा कि यह इनपुट बेहद गंभीर है और इस घटना में शामिल लोग मध्यप्रदेश के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते थे।
दिग्विजय सिंह का मूल चरित्र ही राष्ट्र का विरोध है
शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का मूल चरित्र ही यही रहा है। वे आतंकवादियों को जी लगाकर संबोधित करते हैं। आतंकवादियों के लिए खड़े रहते हैं। जब बाटला हाउस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहनचन्द्र शर्मा शहीद हुए, तो दिग्विजय सिंह ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था। जिस आतंकवादी को सुप्रीम कोर्ट ने सजा दी थी, दिग्विजयसिंह उसके घर बैठने गए थे। उन्हें सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास नहीं होता। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों से मुकाबले के लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा तैयार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *