विश्राम घाटों में सेवाएँ देने वाले नौ सेवाभावियों का सम्मान

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। भदभदा और सुभाष नगर विश्राम घाटों में कोरोना काल में दिवंगत नागरिकों के अंतिम संस्कार का कार्य दायित्व निभाने वाले नौ सेवाभावियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करुणाधाम आश्रम के गुरु जी सुदेश शांडिल्य जी महाराज, मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और विधायक पी.सी. शर्मा उपस्थित थे। चौहान ने लाड़ सिंह सेन, प्रदीप कनोजिया, जय मालवीय, विशाल कंसोटिया, राजेश हंस, योगेश नील, गोल नील, श्रीमती रेणु नील, आकाश बीलबन को सम्मानित किया।
चौहान ने कहा कि अंतिम पंक्ति के कोरोना योद्धा आज सम्मानित हुए हैं। इनकी सेवा भावना को प्रणाम करता हूँ। कहा गया है कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। बीमारी अज्ञात थी। अनेक चिकित्सक भी दुनिया से चले गए। वास्तव में कठिन समय था। चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया, जो बहुत आवश्यक था। लेकिन समाज के इस वर्ग की समर्पित भावना प्रशंसनीय है। विश्राम घाटों में अंत्येष्टि का कार्य भी कठिन था, लेकिन ऐसे कोरोना योद्धाओं का करूणाधाम आश्रम के मंच पर सम्मान हुआ है, जो 16 संस्कारों में से अंतिम संस्कार के कार्य में जुटे थे। अपने जीवन को दांव पर लगाकर सेवा करने वाले इन सेवाभावियों का कार्य सभी सेवाओं से ऊपर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय विश्राम घाटों पर निरंतर सेवा में संलग्न सेवाभावी सम्मान के पात्र हैं, उन्होंने अतुलनीय कार्य किया है। जब दिवंगत व्यक्ति के परिजन और मित्र भी वहाँ आने से हिचकते थे, तब इन सेवाभावियों ने कोरोना से दिवंगत लोगों की अंत्येष्टि का कार्य सम्मान पूर्वक किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *