भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालाघाट जिले के विकास एवं नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विकासखंडवार अलग-अलग कार्य-योजना तैयार की जायें। जिससे विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज बालाघाट में जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस के जवानों ने अच्छा काम किया है। जिले में पुलिस एवं अन्य विभागों में विशेष भर्ती के लिए विचार किया जा रहा है। नक्सल उन्मूलन में जान की बाजी लगाने वाले जवानों को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी जा रही है। नक्सल प्रभावित विकासखंडों के ग्रामों में सड़क सम्पर्क, सिंचाई एवं रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाये। पात्र लोगों को प्राथमिकता से वन अधिकार के पट्टे दिये जायें। प्रदेश सरकार बालाघाट जिले के विकास कार्यों के लिए राशि की कमी नहीं आने देगी।
निवेश को लेकर उद्यमियों से किया संवाद
चौहान ने उद्यमियों से बालाघाट जिले में निवेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बालाघाट में हुई इन्वेस्टर्स मीट में मैं वर्चुअली शामिल हुआ था। इस मीट में लगभग 4500 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे जिले में 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। बालाघाट जिले में बायो फ्यूल एथेनॉल की यूनिट लगाने एवं फैरो मैंगनीज इकाई लगाने पर उद्यमियों ने रूची दिखाई है।