भोपाल, अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान एवं क्रिस्प भोपाल के मध्य आज एक जिला एक उत्पाद पद्धति पर कार्य करने के लिए अनुबंध हुआ। जिस पर क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश शर्मा एवं एआईजीजीपीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमन शुक्ला ने हस्ताक्षर किए।
एआईजीजीपीए के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद पद्धति से स्थानीय शिल्प को संरक्षण एवं विकास प्राप्त होगा, कला को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं ओडीओपी उत्पादों को वैष्विक स्तर पर पहचान एवं बढ़ावा मिलेगा। इस सम्बन्ध में भी दोनों संस्थाएँ मिलकर कार्य करेंगी। क्रिस्प के अध्यक्ष डाॅ. पाटिल ने बताया कि विभिन्न संस्थाएँ शासन के लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत को पूूर्ण करने हेतु कार्य कर रही हैं ऐसी सभी संस्थाओं को एकसाथ जोड़कर सुनियोजित ढंग से लक्ष्य की प्राप्ति की ओर प्रयास किए जायें, उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग किया जाये जिससे सफलता शीघ्र एवं पूर्णरूप से प्राप्त हो सके। दोनों संस्थाएँ हेल्थ सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, कृृषि एवं अन्य क्षेत्र में मध्यप्रदेष को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भविष्य की योजनाओं पर भी कार्य करेंगी।