लखनऊ, यूपी चुनाव से पहले शनिवार को पुराने समाजवादी पार्टी के नेता और बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी वापस सपा में लौट आए। पार्टी ने बड़े स्तर पर सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया था। अंसारी के साथ ही उनके बेटे भी पार्टी में शरीक हो गए ।
उनके साथ ही पूर्व सपाई अंबिका चौधरी फिर से समाजवादी पार्टी के सदस्य बने। कभी मुलायम के करीबी रहे चौधरी को सपा सदस्यता मिलते ही वह फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने इसे अपना पुनर्जन्म बताया। अखिलेश बोले मेरी कोशिश रहेगी नेताजी से जुड़े हुए सभी लोगों को फिर से एक साथ लाएं। उन्होंने कहा राजनीति में उतार चढाव आते हैं लेकिन सही समय पर जो साथ थे वही साथी है।