उप्र में खिलाड़ियों के लिए पराग के सभी उत्पाद रियायती दरों पर मिलेंगे

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की उपस्थिति में आज प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के लिए पराग के सभी उत्पाद अत्यन्त रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए उ0प्र0 ओलंपिक संघ के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय तथा लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबन्धक डा0 मोहन स्वरूप के मध्य सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। यह सुविधा प्रथम चरण में लखनऊ एवं लखनऊ परिक्षेत्र के जनपद सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, हरदोई तथा उन्नाव हेतु लागू होगी।
इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पराग के दुग्ध उत्पादों को उ0प्र0 ओलंपिक संघ के मान्यता प्राप्त खेलों के खिलाड़ियों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराने से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और देश के अन्य राज्य भी इसका अनुकरण करेंगें। उन्होंनें कहा कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस योजना का लाभ उठायें। चौधरी ने कहा कि शीघ्र ही इसे पूरे प्रदेश में भी लागू किया जायेगा।
पशुधन मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में दुग्ध विकास की दिशा में भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में लागू है और कृषकों व पशुपालकों द्वारा गायों एवं भैसों में 31 मई, 2022 तक पूर्णतः निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान का लाभ उठाया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास विभाग, सुधीर कुमार गर्ग ने कहा कि उ0प्र0 ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों के सभी अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रवेश स्तर के खिलाड़ियों द्वारा अपना परिचय-पत्र दिखाने के आधार पर दुग्ध संघ, लखनऊ के माध्यम से सीधे संचालित मिल्क बूथों/पार्लर (1090 चौराहा बूथ, पीसीडीएफ बूथ, सीएसआई टावर मिल्क बूथ, कचहरी मिल्क बूथ, मण्डलायुक्त मिल्क बूथ, पी0जी0आई0 बूथ, पुरानी डेरी जापलिंग रोड मिल्क बूथ, नई डेयरी चक गजरिया मिल्क बूथ) से पराग दुग्ध एवं उत्पाद, रियायती दरों पर पाने के पात्र होगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *