मप्र में एक दिन में आज लगे 23 लाख वैक्सीन, सर्वाधिक वैक्सीनेशन का अपना ही रिकार्ड तोडा

भोपाल, मध्यप्रदेश में आज सभी जिलों में एक साथ टीकाकरण महाअभियान-2 का पहला दिन उत्साहपूर्ण वातावरण में शुरू हुआ। मध्यप्रदेश ने आज 23 लाख वैक्सीन लगाकर एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का अपना ही रिकार्ड ब्रेक कर दिया। जून माह की 21 तारीक को टीकाकरण महाअभियान-1 में प्रदेश में 18 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाहर चौक भोपाल स्थित जैन मंदिर में बनाए गए केन्द्र में टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ किया और आमजन से वैक्सीन लगवाने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर आमजन को वैक्सीन के लिये प्रेरित कर शपथ भी दिलवाई। मुख्यमंत्री चौहान के लगातार प्रयासों और प्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल को अपना कर टीकाकरण महाअभियान-2 को अपार सफलता मिली। महाअभियान के पहले दिन वैक्सीनेशन के निर्धारित लक्ष्य से अधिक सफलता अर्जित हुई। एक दिन में 23 लाख लोगों ने वैक्सीन लगाकर देश में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और उनके द्वारा मध्यप्रदेश को अतिरिक्त रूप से नि:शुल्क वैक्सीन देने के निर्णय से टीकाकरण महाअभियान-2 भी सफल हुआ है। वैक्सीनेशन के मामले मे मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से आगे बना हुआ है। सभी को धन्यवाद।
इधर,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और जबलपुर जिले में टीकाकरण महाअभियान का आगाज करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिये महाअभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने और सभी को सुरक्षित करने के लिये वैक्सीन रामबाण है। सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगे, इसके लिये समाज के सभी वर्गों को महाअभियान से जोड़ा गया है। सभी के प्रयासों से वैक्सीनेशन के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह काफी उत्साहजनक हैं। इसकी सफलता के पीछे सभी वर्गों का सहयोग शामिल है।
कोरोना अभी गया नहीं है सजग रहे
चौहान ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, अत: सतर्कता और सजगता निरन्तर बनाये रखे। कोरोना रूपी संकट ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। हमारी प्राथमिकता कोरोना पर विजय प्राप्त करना है। कोरोना बहरूपिया है, जो अपना रूप बदलता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *