देश में कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 59 करोड़ के पार हुआ

नई दिल्ली,भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 59 करोड़ के पड़ाव को पार कर गया। आज सुबह बीते चौबीस घंटे में 61,90,930 टीके लगाने के साथ 59.55 करोड़ (59,55,04,593) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 65,52,748 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।
पिछले 24 घंटों में 34,169 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,17,54,281 हो गई है। जबकि स्वस्थ होने की दर 97.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 37,593 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इधर, पिछले 59 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,22,327 हैं। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं।
देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 17,92,755 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 51.11करोड़ से अधिक (51,11,84,547) जांच की जा चुकी हैं।
एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.92 प्रतिशत से नीचे, पिछले 61 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.10 प्रतिशत है। पिछले 30 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 79 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *