उज्ज्वला 2.0 से मिलेगी 20 लाख महिलाओं को धुएं में खाना पकाने से आजादी

लखनऊ, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि मोदी-योगी सरकार ने आम जनमानस को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी जिन्दगी बदल दी है। निःशुल्क गैस, आवास, शौचालय आदि वह बुनियादी सुविधाएं हैं जिनके लिए जनता को 70 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब चाँद और मंगल पर जाने के कार्यक्रम चल रहे हैं ऐसे समय में हमारी माताएं व बहने धुएं के बीच में ही खाना पकाने को मजबूर थीं। यह धुआं उनके स्वास्थ्य को लगातार खराब कर रहा था। ऐसे समय में केन्द्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद माताओं और बहनों को धुएं में खाना पकाने की मजबूरी से आजादी दिलाने का काम किया है। गरीबों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की उज्ज्वला योजना आज उनके जीवन में सही मायने में आजादी लेकर आई है।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज जनपद रायबरेली में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में प्रदेश में 20 लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर उन्हें धुएं से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित किया जाएगा। रायबरेली में इस योजना के दूसरे चरण में 40 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। उज्ज्वला 2.0 योजना में उन प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्राविधान किया गया है जो पहले पते के प्रमाण के अभाव में इसका लाभ लेने से वंचित रह गए थे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उज्ज्वला योजना 1.0 के अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ 47 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए गए थे। इस योजना के प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने वाला राज्य रहा था। उज्ज्वला योजना के पहले चरण में रायबरेली में 219416 कनेक्शन दिए गए थे। घर-घर शौचालय बनवाकर सरकार ने जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा की वहीं उज्ज्वला योजना से उन्हें स्वस्थ व सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार दिया है। यह योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन लेकर आई है। सरकार इसे महाअभियान के रूप में चलाएगी जिससे जल्दी से जल्दी ही सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। इस योजना से धुआं रहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना साकार होने के साथ ही वायु प्रदूषण व वनों की कटाई को कम करने में भी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *