भोपाल,अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महंगाई को लेकर एक सभा में भाषण के दौरान कहा कि महंगाई केवल एक प्रोपेगैंडा है और यह कांग्रेसियों की मानसिकता है। उनकी इस बात पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने तंज कसते हुए कहा, ‘सब चंगा सी।’
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘ये लोग एक प्रोपेगैंडा करते हैं कि डीजल महंगा, पेट्रोल महंगा है। ये महंगाई कुछ और नहीं है बल्कि यह कांग्रेसियों की मानसिकता है और फोकट का प्रोपेगैंडा है।’ बता दें कि डीजल- पेट्रोल की कीमतों में लगातार उछाल के बाद इसका असर हर जगह देखने को मिल रहा है। खाने-पीने का सामान भी महंगाई हो गया है।
महंगाई कुछ और नहीं बल्कि कांग्रेसियों की मानसिकता- प्रज्ञा
