मप्र महिला कांग्रेस ने भाजपा को सद्बुद्धि देने गांधी प्रतिमा के सामने की प्रार्थना

भोपाल,मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल ने आज पीसीसी मुख्यालय के सभाकक्ष में ग्वालियर-चंबल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद संभाग की जिला/शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी तीन उपचुनावों और नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति तथा संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में उनके कार्यों का फीडबैक लिया। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि महिलाएं अब घरों से बाहर निकले और बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में भारी मूल्य वृद्धि से त्रस्त जनता के बीच जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें। ताकि आने वाले चुनाव में उन्हें करारा जबाव देकर उन्हें घर बैठा दिया जाये और फिर प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बन सके।
श्रीमती जायसवाल के नेतृत्व में महिला काॅंग्रेस ने आज राजधानी के मिंटो हाल परिसर मंे रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बढते दाम और बढती महंगाई के विरोध में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने गैस सिलेंडर, मिट्टी का पारंपरिक चूल्हा रखकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर अहिंसा के पुजारी से कुशासन को सुशासन में बदलने वर्तमान भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में महिला अपराध अनियंत्रित हो रहे हैं, भाजपाराज में प्रदेश अपराधियों की शरणस्थली बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *