भोपाल,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आकाशवाणी भोपाल के प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा मप्र पर आधारित प्रति बुधवार विशेष अमृत महोत्सव क्विज सहित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है. इसी श्रृंखला में कल 25 अगस्त को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर देश के कई जाने माने शहीदों पर आधारित ‘सुर्ख़ियों में’ कार्यक्रम का प्रसारण होगा.
इस कार्यक्रम के जरिये आम लोगों को जहाँ आज़ादी की लड़ाई के महानतम नायकों में से एक नेताजी सुभाषचंद्र चन्द्र बोस के बारे में जानने का अवसर मिलेगा वहीँ, दक्षिण भारत के स्वतंत्रता सेनानी धीरर सत्यमूर्ति, पी कृष्ण पिल्लै, ऑडीवीरन, अग्रणी सामाजिक सुधार संगठन ब्रह्म समाज, महान नेता सहोदरन और पी जीवनंथम की बहादुरी, जीवन गाथा और अंग्रेजों के खिलाफ़ संघर्ष में उनके अनुकरणीय योगदान के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. श्रोता इस कार्यक्रम को मिडियम वेब188.32/1593 केएचजेड और आकाशवाणी ऐप न्यू ऑन एआईआर पर भी सुन सकते हैं।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर होगा स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा का प्रसारण
