इंदौर,रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे कुछ लोग एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। जो इंदौर की गलियों में चूड़ी बेचने वाले का है। जिसका नाम तस्लीम है,उसके पास से दो फर्जी आधार कार्ड मिले है। वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर लिया। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह व्यक्ति हिंदू नाम रख कर चूड़ियां बेचता था। उसके पास दो फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘गृह विभाग की रिपोर्ट है कि वह चूड़ी बेचता था, लेकिन उसने अपना हिंदू नाम रखा था। उसके पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। वह सावन के महीने में बेटी बहनों को चूड़ी पहना रहा था, तब यह विवाद शुरू हुआ।’ उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्षों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर में हिंदू नाम रख कर चूड़ियां बेचने वाले शख्स के पास थे दो आधार कार्ड
