तथ्यों और तर्कों के साथ करो मुकाबला

भोपाल, हमारे विरोधी मैदान में नहीं सिर्फ सोशल मीडिया पर लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके नेता रोज कोई न कोई षड्यंत्र रचकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। इसलिए हमारी मीडिया विभाग की टीम को तथ्यों और तर्कों के साथ कांग्रेस एवं अन्य विरोधियों के षड्यंत्रों का मजबूती से जवाब देना चाहिए। इसके साथ ही हमें केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का भी काम करना है। संगठन और सरकार के समन्वय के साथ पार्टी को मजबूत करें।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सह मीडिया प्रभारियों एवं प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं और इतने विकास कार्य किए हैं जितनी आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं। हमारे पास बताने के लिए अनेक उपलब्धियां हैं। जिसके आधार पर हम आक्रामक होकर अपना पक्ष रखें।
शर्मा ने नव नियुक्त सह मीडिया प्रभारियों एवं प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी मीडिया विभाग की टीम सभी अनुभवी और अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं। हम सभी को टीम भावना के साथ काम करना है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने आपको सौंपी है, इसके लिए आप लगातार सक्रिय रहें और नियमित अध्ययन करें। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जाने वाले झूठ को दृढ़ता के साथ जवाब देने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *