नई दिल्ली,यूएई और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान किया गया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप की घोषणा पहले ही कर चुका है। भारत ग्रुप-2 में है, जहां पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से उसके लीग मैच है। भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुक़ाबला 24 अक्टूबर के रोज दुबई में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के सभी मैच ओमान, अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के मैच से होगी।
17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। राउंड 1 मैच 22 अक्टूबर तक चलेंगे. हर ग्रुप में शीर्ष दो टीमें 23 अक्टूबर से टूर्नामेंट के सुपर 12 में आगे बढ़ेंगी। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होने वाला था, लेकिन कोरोना की स्थिति के कारण आईसीसी ने इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया। मगर भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा।