सिनसिनाटी, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाद अब अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन ने शनिवार से शुरु हो रहे सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। सेरेना और केनिन ने फिट नहीं होने के कारण अपना नाम वापस लिया है। वहीं वीनस विलियम्स ने इसके कारणों का खुलासा नहीं किया है। सेरेना ने दायें पांव में चोट के कारण 29 जून को विंबलडन में अपने पहले दौर के मैच से हटने के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। वहीं केनिन ने कहा कि उनका पांव चोटिल है हालांकि उन्हें इस महीने के अंत में शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन तक फिट होने की उम्मीद हैं।