राजा भोज एयरपोर्ट पर 15 कारतूस के साथ यात्री गिरफ्तार, मचा हडकंप

भोपाल, राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट पर उस समय हडकंप मच गया जब सुरक्षा चैकिंग के दौरान भोपाल से अहमदाबाद जा रहे एक यात्री के पास से सीआईएसएफ जवानों ने 15 कारतूस बरामद किए। यात्री के पास से कारतूस मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। सीआईएसएफ टीम ने व्यक्ति को गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस उससे आगे पूछताछ कर रही है। बताय गया है कि यात्री के पास रिवॉल्वर का लाइसेंस मिला है, लेकिन वो एक्सपायर हो चुका था, जिसे। उसने रिन्यु नहीं कराया था। जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ जवानों ने जबलपुर के रहने वाले 56 साल के अजय खंडेलवाल को बुधवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद जाना था। सफर से पहले सुरक्षा चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर कुलदीप ने उनके बैग में रिवॉल्वर के 15 कारतूस पकड़े। कुलदीप ने तुरंत ही अजय को हिरासत में ले लिया। अजय ने सीआईएसएफ की पूछताछ में बताया कि वो जबलपुर के बिजनैसमैन है, ओर यह कारतूस उसके बैग में धोखे से आ गए हैं। पुलिस टीम को अजय ने रिवाल्वर का लाइसेंस दिखाया। लेकिन उनका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। अजय का कहना कि बैग में महीनों पहले कारतूस रखे थे। एयरपोर्ट आने से पहले उन्होंने बैग कौ चैक नही किया कारतूस बैग में रखे रह गए। पुलिस ने अजय को हिरासत मे लेते हुए आगे की छानबीन शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *