श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। मंगलवार को राहुल गांधी श्रीनगर में रहेंगे, जहां पर उन्हें पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करना है। कांग्रेस नेता ने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की है। बीते दिन ही राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में हिस्सा लिया। श्रीनगर में नया कांग्रेस भवन तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे कांग्रेस नेताओं और अन्य तबकों के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी मंगलवार को हज़रत बाल मस्जिद, गुरुद्वार और शेख हमज़ा मखदूम की मज़ार पर भी जा सकते हैं। मंगलवार शाम को ही राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार ने साल 2019 में अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। पांच अगस्त को ही इसके दो साल पूरे हुए हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाया था, साथ ही लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था।