जगदलपुर, विश्व आदिवासी दिवस पर दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण कार्यक्रम स्थल जाते समय ट्रेक्टर पलटने से 4 ग्रामीणों की मृत्यु हो गई। जबकि 3 आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल टेटम गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। 4 मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये और 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को 25-25 हजार रुपए की सहायता तत्काल स्वीकृत की। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री ऐसे मामलों में गरीबों को हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। मेरे निवेदन पर उन्होंने तत्काल सहायता राशि की स्वीकृति दी। मृतक ग्रामीणों के परिवार को जल्द ही दंतेवाड़ा प्रशासन आर्थिक मदद की राशि पहुंचाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टेटम गांव के लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर से कटेकल्याण की ओर जा रहे थे। टेटम एवं तेलम के बीच चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने के कारण ट्रैक्टर डबरी में गिर गया, जिसमें ट्रैक्टर से दब जाने के कारण 4 ग्रामीण की मौत हो गई। मृतकों के नाम कोसा माड़वी पिता हनुमा उम्र 35 वर्ष एटम, दसई कवासी पिता कोसा उम्र 16 वर्ष टेटम, दिनेश मरकाम पिता मोहन उम्र 9 वर्ष टेटम, फूके कवासी पति हनु कवासी उम्र 40 वर्ष टेटम बताए गए हैं। पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं बाकी ग्रामीणों को डीआरजी की टीम द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। घायलों में मासा मरकाम,आयते मरकाम, रेनू मरकाम, बुधराम सोढ़ी, सुरजीत निवासी -टेलम/टेटम बताए गए हैं।