नई दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नजर अब देश के राजमार्गों पर लग गई है। रिलायंस और ब्रिटेन की कंपनी बीपी का जॉइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी राजमार्गों पर स्थित अपने पेट्रोल पंपों पर रिटेल आउटलेट्स खोलने की योजना बना रही है। इनमें कन्वीनियंस स्टोर्स और फूड जॉइंट्स शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक रिलायंस रिटेल इन आउटलेट्स को ऑपरेट करेगी। इसमें स्मार्ट पॉइंट कन्वीनियंस स्टोर्स, डिजिटल स्टोर्स, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट्स, कैफे और अन्य फूड एंड बेवरेजेज आउटलेट्स शामिल होंगे। रिलायंस बीपी मोबिलिटी साथ ही दूसरी फूड एंड बेवरेजेज चेंस के साथ भी बातचीत कर रही है। उन्हें कंपनी की प्रॉपर्टीज में आउटलेट खोलने की पेशकश की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि इसका मकसद देश में बढ़ रहे हाइवे रिटेलिंग के कॉन्सेप्ट का फायदा उठाना है। रिटेल डेवलपमेंट केवल उन्हीं पेट्रोल पंपों पर होगा जहां यह व्यावहारिक होगा। इस बारे में रिलायंस रिटेल और रिलायंस बीपी ने उन्हें भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं दिया। जानकारों का कहना है कि देश में विश्वस्तरीय हाइवेज के विकास और सड़क यात्रा करने वाले लोगों की बढ़ती संख्या ने देश में हाइवे रिटेलिंग के लिए नए अवसर खोल दिए हैं।
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक के मुताबिक 2030 तक देश में हाइवे रिटेलिंग में फूड एंड बेवरेजेज का मार्केट 2।7 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। नाइट फ्रैंक ने पिछले साल अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2017 में देश में रोड नेटवर्क 58 लाख किलोमीटर का था जो अमेरिका के बाद सबसे बड़ा है। देश में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर में खासकर फूड एंड बेवरेजेज में मॉडर्न रिटेल की काफी संभावनाएं हैं। रिलायंस बीपी के अभी पूरे देश में करीब 1400 पेट्रोल पंप हैं। अगले 5 साल में उसकी योजना इनकी संख्या 5,500 पहुंचाने की है। रिलायंस ने कुछ साल पहले भी हाइवे रिटेलिंग में हाथ आजमाया था।
तब उसने अपने कुछ पेट्रोल पंपों पर फूड एंड बेवरेजेज आउटलेट्स खोले थे लेकिन तब यह कॉन्सेप्ट चल नहीं पाया था। एक सूत्र ने कहा अब कंपनी इसे बड़े पैमाने पर रिवाइव कर रही है। दूसरी कंपनियां भी इस बारे में पहल कर रही हैं। सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज ने पेट्रोल पंपों पर ब्रांडेड फूड आउटलेट, कन्वीनियंस शॉप्स और टॉयलेट फैसिलिटीज विकसित करने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर भारत पेट्रोलियम के साथ हाथ मिलाया है।