नई दिल्ली, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा मंगलवार को हुई, इसमें 99.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार, परीक्षा में 57,824 छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 2,00,962 छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वाधिक 99.99 प्रतिशत, बेंगलुरु में 99.96 प्रतिशत और चेन्नई 99.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, 16,639 छात्रों के परिणाम अब भी तैयार हो रहे हैं। इस साल ‘मेरिट लिस्ट’ की घोषणा नहीं होगी, कुल 17,636 छात्रों की ‘कम्पार्टमेंट’ आई है। दिव्यांग एवं मानसिक रूप से अक्षम 53 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं और 224 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। विदेशों में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 99.92 फीसदी छात्र 10वीं में उत्तीर्ण रहे।
केन्द्रीय विद्यालय और तिब्बती स्कूल प्रशासन के तहत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों ने पिछले साल क्रमश: 99.23 प्रतिशत और 93.67 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जवाहर नवोदय विद्यालयों में इस साल 99.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में क्रमशः 96.03 और 95.88 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। निजी स्कूलों के पास प्रतिशत में पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। भारद्वाज ने कहा, कंपार्टमेंट के लिए परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। तारीखों की घोषणा कुछ समय में की जाएगी।