मुंबई, मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल के शेयरों में आये उछाल से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 872.73 अंक करीब 1.65 फीसदी बढ़कर अबतक के सर्वोच्च स्तर 53,823.36 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 245.60 अंक तकरीबन 1.55 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 16,130.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी पहली बार 16,000 अंक के ऊपर बंद हुआ है। सबसे अधिक 4 फीसदी की तेजी टाइटन के शेयरों में आई। इसके अलावा, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारती एयरटेल में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गयी। वहीं दूसरी ओर बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर गिरे हैं।
जानकारों के अनुसार जीएसटी और निर्यात के बेहतर आंकड़ों से निफ्टी 16,000 अंक के ऊपर पहुंचा है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 280 अरब रुपये की पूंजी डाली है, इससे भी बाजार को बल मिला है।’’ खुदरा निवेशकों ने शेयर बाजारों में पैसा लगाया जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसी दौरान 95 अरब रुपये बाजार से निकाले।
इससे पहले आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 244.77 अंक बढ़कर 53,195.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 56.85 अंक बढ़कर 15,942 पर पहुंच गया। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम, अनुकूल वृहत आर्थिक आंकड़े तथा विदेशों में मजबूत रुख का घरेलू बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उससे भी बाजार ऊपर आया है।