टोक्यो,भारत के शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में ग्रुप ए में 13वें स्थान पर रहने के साथ ही फाइनल में जगह नहीं बना पाये। तूर ने जून में इंडियन ग्रां प्री में 21.49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ ओलंपिक के लिये प्रवेश हासिल किया था। तूर ओलंपिक में पहले प्रयास में ही 19.99 मीटर गोल फेंक सके। इस प्रकार वह 16 प्रतियोगियों में 13वें स्थान पर रहे। कंधे पर पट्टी बांधकर खेलने वाले तूर के दो प्रयास अवैध रहे। तूर दूसरे क्वालीफिकेशन (ग्रुप बी) से पहले ही बाहर हो गए थे।
वहीं भाला फेंक में भारत की अनु रानी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और 54.04 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ ही 14वें स्थान पर रही। अनु ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप ए में 50.35 मीटर भाला फेंककर अपने दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर भाला फेंका था।