श्योपुर और शिवपुर में बारिश का कहर, रेस्क्यू के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर रवाना

भोपाल, देश में मानसून की तेज बारिश आफत बन गई है अब मध्य प्रदेश में भी मुसलाधार बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। जानकारी मिली है कि श्योपुर और शिवपुर में बड़ी संख्या में लोग बाढ़ में फंस गए है। जिसके बाद बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए शिवराज सरकार ने एयरफोर्स से मदद मांगी है। जिनके रेस्क्यू के लिए वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर को रवाना किए गए है। आपको बता दें कि श्योपुर जिले में पार्वती नदी उफान पर है। नदी में जलस्तर बढ़ने से शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे 40 से 50 लोग मैरिज गार्डन में फंस गए है जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं पार्वती और सिंध के उफान पर होने से भिंड और श्योपुर के कई गांव बाढ़ में घिर गए हैं। शिवपुरी-श्योपुर हाइवे के बीच बने कुनो नदी के पुल से पानी 10 फीट से भी ऊपर बह रहा है।
शिवपुरी में भी कई गांव टापू बन गए हैं। यहां बड़ी संख्या में मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पार्वती नदी के उफान पर आने से मड़रका, हर्रई, गादालीपुरा ओर बूढ़दा गांव में घरों में पानी भर गया है। जिले के कई गांव पूरी तरह से टापू बन गए हैं। इसके बाद सुरेश धाकड़ ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है और हालातों से अवगत कराया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से लोगों को एयर लिफ्ट सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *