महाकालेश्वर की दूसरी सवारी में पालकी पर विराजित होकर निकले श्री चन्द्र्मौलीश्वर
उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान की दूसरी सवारी आज कोरोना के कारण परिवर्तित मार्ग से निकाली गई। सवारी के आगे भक्त ढोल, शहनाई, डमरू, झांझ आदि वाद्य बजाते हुए शिव के गुणगान करते हुए चल रहे थे। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भगवान श्री चन्द्र मौलीश्ववर पालकी में व श्री मनमहेश हाथी पर सवार होकर […]