भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने शिवराज को खत लिख पार्टी के फिसलते वोट बचाने को कहा

भोपाल, बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को लेकर विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि ग्रामीण उपभोक्ता बहुत परेशान हैं। घरेलू और कृषि दोनों ही बिजली परेशान कर रही हैं। ट्रांसफार्मर जल जाए, तो लम्बे समय तक बदला नहीं जाता। प्रदेश के विधायक और सरकार के मंत्री भी शिकायतों का निराकरण नहीं करा पा रहे हैं।
उन्होंने पत्र में कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर आपको इन तथ्यों से अवगत कराया है। लेकिन, विद्युत व्यवस्था का सुधार आपकी प्राथमिकता में नहीं आ पाया। इसलिए सार्वजनिक तौर पर यह पत्र लिख रहा हूं। इस कमजोरी के उजागर होने से आपकी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन, यदि आपने इस कमजोरी को सुधार लिया, तो पार्टी के फिसलते वोट जरूर बच जाएंगे। उनका कहना है कि विद्युत मंडल ने दो साल से नए ट्रांसफ ार्मर खरीदे नहीं हैं। पुरानों को ही सुधार कर लगाया जा रहा है। सभी गांवों में सर्विस लाइन पुरानी और खराब हो चुकी है। डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर हो या पावर ट्रांसफ र आवश्यकता के अनुसार बढ़ी क्षमता के नहीं लगाए जा रहे हैं। वर्षों से मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग विद्युत वितरण व्यवस्था के मेंटेनेंस के लिए जितनी राशि का प्रावधान करता है। आपकी सरकार विद्युत विभाग को उतनी राशि मेंटेनेंस के लिए देती नहीं है। इसलिए यह व्यवस्थाएं सुधरती नहीं है।
बिल से गरीब तबका परेशान
उन्होंने पत्र में कहा कि बिजली के बिलों से गरीब व्यक्ति परेशान है। मानसून की देरी से धान का रोपा प्रभावित हो रहा है। रात की बिजली रोपा के किसी काम की नहीं है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बिजली दिन में मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के विद्युत उत्पादन संयंत्र बरसात में कोयले के अभाव में बंद होने वाले हैं। क्योंकि, खरीदे गए कोयले का भुगतान नहीं किया है। फिर प्रदेश महंगी बिजली बाहर से खरीदने को मजबूर होगा। उसका भार उपभोक्ता पर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *