सीबीएसई 12वीं कक्षा परिणाम आया, 70 हजार से अधिक छात्रों को मिले 95 % से अधिक अंक

नई दिल्ली, सीबीएसई ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में 99.37 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं इस बार 70 हजार से अधिक विद्यार्थियों को 95 फीसदी से ज्यादा नंबर मिले हैं, जबकि 1,50,152 विद्यार्थियों को 90 से 95 फीसदी के बीच नंबर मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था। सीबीएसई ने 30 जुलाई को 12वीं ने नतीजे घोषित कर दिए। अब 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14.50 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 12वीं में 99.37 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं इस बार 99.67 फीसदी छात्राएं व 99.13 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए हैं।
सीबीएसई की ओर से 12वीं में प्राप्त अपने नंबरों से असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा का मौका दिया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई की ओर से ऑप्शनल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 15 अगस्त 2021 से 15 सितंबर 2021 के बीच प्रस्तावित हैं। सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। सीबीएसई ने 12वीं की रद्द करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए 30:30:40 का फार्मूला जारी किया। इस फार्मूले के अनुसार 10 के परिणामों के 30 फीसदी, कक्षा 11 के नंबरों के 30 फीसदी और 12 वीं इंटरनल एग्जाम के 40 फीसदी वेटेज से रिजल्ट तैयार किया गया है।
लड़कियां 99.67 फीसदी, लड़के 99.13 फीसदी और ट्रांस्जेंडर 100 फीसदी पास
इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 1304561 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है। दिल्ली क्षेत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल कुल 99.84 फीसदी दर्ज किया गया है। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है। 5 अगस्त को आएगा। कारण फिलहाल मूल्यांकन नीति बताया जा रहा है। 70 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक पाए। वहीं 150,152 छात्रों को 90 से 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। सीबीएसई बोर्ड के कुल 12, 96, 318 छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का प्रदर्शन, लड़कों से बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 0.54 फीसदी ज्‍यादा रहा। बोर्ड पहली बार फॉरेन स्‍टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन मार्कशीट उपलब्‍ध कराएगा। कंपाटमेंटल परीक्षा का परिणाम भी जल्‍द ही घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *