टोक्यो,भारत की ओलंपिक स्वर्ण की प्रबल दावेदारी रही अनुभवी मुक्केबाज मेरी कॉम प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। इसी के साथ ही मेरी कॉम का ओलंपिक स्वर्ण जीतने का सपना टूट गया। छह बार की विश्व चैंपियन मेरी कॉम को 51 किग्रा वर्ग में प्री-कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया ने हराया। पहले दौर में भारतीय मुक्केबाज को कोलंबियाई मुक्केबाज से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे दौर में मेरी कॉम ने जोरदार वापसी की ओर 3-2 से जीत दर्ज की। तीसरे दौर में वालेंसिया ने शानदार प्रदर्शन कर मुकाबला 3-2 से जीत लिया। हार के बाद मेरी कॉम बेहद निराश नजर आयीं। यह मुक्केबाज ओलंपिक स्वर्ण के लिए ही 38 वर्ष की उम्र में भी मुक्केबाजी रिंग में उतर रही थीं।
मैच की विजेता रही वालेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं। मेरी कॉम का इससे पहले दो बार इस मुक्केबाज से मुकाबला हुआ था ओर दोनो ही बार भारतीय मुक्केबाज को जीत मिली थी, जिसमें 2019 विश्व चैंपियनशिप का क्वॉर्टर फाइनल भी शामिल है। इससे पहले मेरी कॉम ने डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया पर शानदार जीत से प्री-क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया था।