मुंबई,बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में सुहाना सफेद कलर के टैंक टॉप और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। सुहाना ने हाथ में कोल्ड ड्रिंक पकड़ी हुई है। इन फोटोज को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा है कि “मान लो यह पेप्सी है और मैं सिंडी क्रॉफोर्ड हूं”। सुहाना की ये तस्वीरें एक मॉडल के फेमस लुक से इंस्पयार यानी प्रेरित है। खास बात तो ये है कि यह तस्वीरें सुहाना की मां गौरी खान ने खींची हैं। बता दें कि सिंडी क्रॉफोर्ड एक मॉडल हैं, जिनका एक पेप्सी ऐड काफी फेमस हुआ था। 1992 के पेप्सी ऐड में सिंडी के लुक को ही सुहाना ने रीक्रिएट किया है और वो भी अपने अंदाज में। सुहाना की इन फोटोज पर उनकी दोस्त शनाया कपूर, महीप कपूर और सीमा खान के भी कमेंट आए हैं। वहीं फैंस भी सुहाना की तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।