भूटिया ने उभरते हुए फुटबॉलरों की मदद करने के लिए का डीएसएफ से किया करार

नई दिल्ली, भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के साथ ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (डीएसएफ) ने साझेदारी करके ‘डेयर टू ड्रीम’ पहल शुरू की जिसमें छह प्रतिभावान युवा फुटबॉलरों का समर्थन किया जाएगा। बीबीएफएस की सहयोगी इंडियन फुटबॉल फाउंडेशन 12 से 17 साल के उन उभरते हुए खिलाड़ियों को सहायता देगी जो मणिपुर, मेघालय और उत्तराखंड के कमजोर परिवारों से आते हैं। बीबीएफएस रिहायशी अकादमी के अभी कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर और केरल में चार परिसर हैं। इस पहल के तहत डीएसएफ उनकी ट्रेनिंग का खर्चा उठाएगा और साथ ही अगले एक साल तक उन्हें शिक्षा, रहने खाने के साथ ही प्रतिस्पर्धी का अनुभव भी दिलाएगी। भूटिया ने कहा, ‘‘देश के फुटबॉल खेलने वाले प्रत्येक बच्चे को बराबरी का मौका मुहैया कराने का हमारा मिशन डीएसएफ के समर्थन से और आगे बढ़ेगा।’’डीएसएफ खेल प्रौद्योगिकी कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स की चेरिटी इकाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *