बुडापेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में जारी विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान प्रिया मलिक ने स्वर्ण पदक जीता है। प्रिया ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के 73 किलो ग्राम भार के खिताबी मुकाबले में बेलारूसी पहलवान को 5-0 से हराया। प्रिया को इस सफलता पर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी हैं। प्रिया मलिक हरियाणा के जिंद की रहने वाली हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह के साथ ही राज्य के कई अन्य नेताओं ने भी बधाई दी है। प्रिया को बधाई देने वालों में बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल भी शामिल हैं।
इससे पहले प्रिया ने साल 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं।