मुंबई, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं। ऐक्ट्रेस के फैंस अक्सल उनके अपडेट का इंतजार करते रहते हैं। हालांकि, अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म कब आ रही है। ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ से वापसी करने वाली हैं। पोस्टर शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, ‘सुनहरा दौर जिंदगी में आ रहा, मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन पीएस1।’ ऐश के पोस्ट पर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘इसमें आपकी मौजूदगी का इंतजार है। ऐश्वर्या मैडम।’ वहीं एक और ने लिखा कि बधाई हो, 47 साल की उम्र में आप भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कर रही हैं। सही मायनों में क्वीन हैं आप। रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक बिग बजट फैंटसी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म को दो भागों में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट साल 2022 में आएगा। ‘पोन्नियिन सेलवन ‘ की कहानी देश के महान लेखक और कविताकार आर कृष्णमूर्ति कल्कि के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है। बता दें कि इस मल्टी स्टारर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्थी जयम रवि, जयराम और त्रिशा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में प्रभु, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।