फिर एक दिन में मिले कोरोना संक्रमण के 35,342 नए केस

नई दिल्ली, कोरोना केसों में लगातार उतार और चढ़ाव का दौर जारी है। शुक्रवार को आए बीते एक दिन के आंकड़े के मुताबिक 35,342 नए केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया था। इस लिहाज से देखें तो यह बड़ी राहत कह सकते हैं। हालांकि लगातार कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 35 से 40 हजार के बीच ही बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी चाहिए थी। लेकिन यह 35 हजार के आसपास स्थिर है और कई बार अचानक 40 हजार के पार पहुंच जाते हैं। यह चिंता का विषय है क्योंकि नए केसों में कमी न आना विस्फोट की वजह बन सकता है और तीसरी लहर के लिहाज से खतरनाक है। बीते एक दिन में एक तरफ जहां 35,342 लोग संक्रमित हुए हैं तो वहीं 38,740 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,04,68,079 हो गई है। यही नहीं कोरोना रिकवरी रेट भी बढ़ते हुए 97.36 पर्सेंट हो गई है। एक्टिव केसों के मामले में भी बड़ी राहत मिली है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4,05,513 ही रह गई है। कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केसों का आंकड़ा देखें तो यह 1.30% ही रह गया है। यही नहीं वीकली और डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 3 फीसदी से कम पर ही बना हुआ है। कोरोना वायरस पर फिलहाल नियंत्रण की स्थिति दिख रही है, लेकिन एक्सपर्ट्स बार-बार चेता रहे हैं कि तीसरी लहर भी आ सकती है। इस लहर के सितंबर में दस्तक देने की आशंका है। ऐसे में नए केसों में स्थिरता को देखते हुए लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि अब तक देश में 42 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *