कोलंबो, शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच नए खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में उतारकर एक नया रिकार्ड बनाया है। भारतीय टीम ने संजू सैमसन , नीतीश राणा , कृष्णप्पा गौतम , राहुल चाहर और चेतन सकारिया को उतारा। यह इन पांचों खिलाड़ियों का पहला एकदिवसीय है। इनके मैदान पर उतरने के साथ ही भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 241 पहुंच गई है। 50 साल के एकदिवसीय इतिहास में भारत से ज्यादा खिलाड़ी सिर्फ इंग्लैंड ने उतारे हैं। इंग्लैंड के लिए अब तक 263 खिलाड़ियों ने एकदिवसीय खेले हैं।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को उतारा था। यह इन दोनों का डेब्यू वनडे मैच था। ईशान भारत के लिए वनडे खेलने वाले 235वें और सूर्यकुमार यादव 236वें क्रिकेटर बने थे। भारतीय टीम सबसे अधिक वनडे मैच खेलने के मामले में नंबर-1 है। उसने अब तक 996 वनडे मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। उसने 956 वनडे मैच खेले हैं। पाकिस्तान (936) तीसरे, श्रीलंका (863), चौथे और वेस्टइंडीज (829) पांचवें नंबर पर है।