नई दिल्ली, संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन एक बार फिर से पेगासस फोन टैपिंग जासूसी मामले को लेकर विपक्ष के तैवर हमलावर रहे और सदन की कार्रवाई नहीं चलने दी। वहीं इससे पहले आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है, वह कई राज्यों में खत्म होती जा रही है लेकिन अपनी पार्टी पर ध्यान देने की बजाए उनको हमारी चिंता ही रहती है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कई मुद्दों पर बार-बार झूठ बोलती है लेकिन हमें सिर्फ सच बोलना है और बार-बार बोलना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने विस्तार करने की चिंता करने की बजाए आरोप लगाने में जुटी हुई है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि अपनी बात रखने के लिए और कांग्रेस को जवाब देने के लिए सभी सांसद संसद में उपस्थित रहें। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत कैसे लड़ा और दुनिया में क्या स्थिति रही इसके बारे में तुलनात्मक तौर पर सदन में बताएं। बता दें कि सोमवार को मानसून सत्र शुरू होने पर विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए मंत्रियों का परिचय नहीं कराने दिया। विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की जिस कारण पीएम मोदी को नए मंत्रियों का परिचय सदन के पटल पर रखना पड़ा।