शिवराज ने मंत्रियों और अधिकारियों से कहा,तीसरी लहर पर बरतो सतर्कता

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के मद्देनजर मंत्रियों और अधिकारियों से कहा है कि इस लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य संबंधी जो व्यवस्था करनी है, उसकी टाइमलाइन में बदलाव करें और जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं तय कर लें।
सीएम चौहान ने देश के दक्षिण और उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उन राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग और जांच पड़ताल पर भी फोकस करने के लिए कहा है। कोरोना नियंत्रण को लेकर जिलों के कोविड प्रभारी मंत्रियों और राज्य स्तरीय अफसरों के साथ बैठक में सीएम चौहान ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। खासतौर पर दवाओं और ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए जाने की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब सितम्बर के बजाय अधिकतम व्यवस्था जुलाई अंत या 15 अगस्त तक के समय को टारगेट कर पूरी कराई जाए ताकि अगर तीसरी लहर की स्थिति बने तो स्वास्थ्य सेवाओं में दूसरी लहर जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने इन दिनों कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर की अनदेखी करने पर भी चिंता जताई और कहा कि लोग बेपरवाह होने लगे हैं। यह ठीक नहीं हैं। इसलिए मंत्री और अधिकारी इसको लेकर सतर्क रहें और लोगों को अवेयर करने का काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में भी कई जिलों में पॉजिटिविटी दर दस प्रतिशत से कम नहीं हुई है। इससे साफ है कि वायरस अभी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *