नई दिल्ली, ट्विटर पर अब आप सिर्फ बोलेंगे तो आपका ट्वीट टाइप हो जाएगा। ठीक वैसे ही जैसे वॉट्सऐप में होता है। ट्विटर ने ऐलान किया है कि वह वॉइस ट्वीट के लिए आज से कैप्शन का फीचर शुरू कर रही है। कंपनी ने पिछले साल जून में वाइस टवीटस फीचर शुरू किया था। लेकिन इस फीचर को लेकर । ट्विटर की काफी आलोचना हो रही थी कि कंपनी अपने उन यूजर्स का ध्यान रख पाई है जो लिख नहीं सकते। ट्विटर ने कहा है कि अब वाइस टवीटस के साथ उसका कैप्शन भी आएगा।
कंपनी ने फीडबैक के आधार पर इस फीचर को बेहतर बनाने की कोशिश की है। एक्सेसेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए ट्विटर ने सितंबर 2020 में एक टीम बनाई थी। ट्विटर ग्लोबल एक्सेसेबिलिटी हेड गुरप्रीत कौर ने कहा कि यह फीचर ट्विटर एक्सेसबल के काम का ही हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि हमने इस फीचर पर लोगों के फीडबैक लिए हैं और इस पर काम कर रहे हैं। एक्सेसेबिलिटी फीचर बेहतर बनाने के लिए उसके साथ कैप्शन की सुविधा आज से शुरू की जा रही है। इसमें आप जैसे जैसे बोलेंगे ट्विटर पर मैसेज टाइप होता जाएगा। यानी अब जब भी आप ट्विटर पर वॉयस ट्वीट रिकॉर्ड करते हैं तो कैप्शन अपने आप आ जाएगा। वेब पर कैप्शन देखने के लिए आपको सीसी बटन पर क्लिक करना होगा।
अच्छी बात ये है कि ये कैप्शन सिर्फ अंग्रेजी में नहीं बल्कि हिंदी, अरेबिक, फ्रेंच, इंडोनिशियन, इटैलियन, जापानी, कोरियन, पुर्तगाली, स्पैनिश और टर्किश भाषा में भी होगा। यह फीचर यूजर्स के डिवाइस के लैंग्वेज सेटिंग्स के आधार पर ट्रांसक्रिप्शन करेगी। हालांकि अगर आपके डिवाइस में अंग्रेजी लैंग्वेज सेलेक्ट है और आप हिंदी में वॉयस मेसेज भेज रहे हैं तो यह ठीक से काम नहीं करेगा। इस फीचर का बेहतर इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि डिवाइस के लैंग्वेज सेटिंग्स की भाषा में ही मेसेज बोले। बता दें कि इस तरह की सुविधा अभी तक वाटसऐप पर ही मौजूद थी अब ट्विटर भी यह सुविधा उपलब्ध कराएगा।