कीव, युक्रेन की रहने वाली एलेना क्रावचेन्को ने 30 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। उनके बाल इतने लंबे और चमकीले हैं कि हर कोई उन्हें डिज्नी की राजकुमारी बुलाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की रहने वाली 35 वर्षीय एलेना क्रावचेन्को के बाल 2 मीटर यानी करीब 6.5 फीट लंबे हैं और लोग दुनियाभर में उनके बालों की वजह से पहचानने लगे हैं। एलेना क्रावचेन्को ने अपने बाल पिछले 30 सालों से नहीं कटवाए हैं। उनके बाल काफी लंब, घने और खूबसूरत हैं। एलेना क्रावचेन्को के बालों की खूबसूरती को देखकर लोग अक्सर उनकी तुलना डिज्नी की राजकुमारी रैपेन्जल से करते हैं। डिज्नी की एक कहानी की किरदार राजकुमारी रैपेन्जल के बाल भी काफी लंबे थे। यही वजह है कि लोग उन्हें उक्रेनियन रैपेन्जल के नाम से भी कहते हैं। एलेना क्रावचेन्को बताती हैं कि उन्होंने 5 साल की उम्र में मां की एक बात से प्रभावित होकर बाल नहीं कटवाने का फैसला किया था। एलेना की मां ने उनके बाल बनाते हुए कहा था, ‘औरतों की खूबसूरती उसके बालों में होती है।’ एलेना क्रावचेन्को अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए सप्ताह में एक बार धोती हैं और इसमें उन्हें करीब 1 घंटे का समय लगता है। बालों को टूटने और फंसने से बचाने के लिए वह दिन में 2 बार कंघी करती हैं और नैचुरल व प्रोफेशनल प्रोडक्ट यूज करती हैं। एलेना क्रावचेन्को अपने लंबे बालों के सिरों को हर छह महीने में एक बार ट्रिम करती हैं ताकि यह हेल्दी बने रहें। हालांकि वह सिर्फ सिरों को ट्रिम करती हैं और बालों की कटिंग नहीं करतीं। एलेना क्रावचेन्को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर अपने बालों की तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती है।
युक्रेन की रहने वाली महिला एलेना क्रावचेन्को ने 30 सालों से नहीं कराई है कटिंग, बाल हुए करीब 6.5 फीट लंबे
