भोपाल, शिक्षा सत्र 2021-22 में सरकारी-निजी और अनुदान प्राप्त कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए आनलाइन और आफलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया। यूजी फस्र्ट ईयर, पीजी फस्र्ट सेमेस्टर और बीएड-एमएड सहित अन्य एनसीटीई मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से किए जाएंगे। संक्रमण के चलते दस्तावेज सत्यापन करवाने से छूट रहेगी। प्रवेश के बाद कालेजों में ही दस्तावेज जमा करने होंगे।
अधिकारियों के मुताबिक बीए, बीकाम, बीएससी फस्र्ट ईयर में एक से 12 अगस्त के बीच और एमए, एमकाम, एमएससी में एक से सात अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके लिए विद्यार्थी एमपी आनलाइन के जरिए आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने यूजी-पीजी की सीटें भरने के लिए दो चरणों में आनलाइन काउंसिलिंग कराने और एक चरण कालेज लेवल काउंसिलिंग का रखा है।
तीन चरणों की काउंसिलिंग
बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएलएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड कोर्स में भी दाखिले शुरू हो रहे हैं। अशासकीय शिक्षा महाविद्यालय संचालक संघ के पदाधिकारी अभय पांडे और गिरधर नागर ने बताया काउंसलिंग के लिए विभाग ने तीन चरणों में सीटें भरने की व्यवस्था रखी है। प्रदेशभर में बीएड की 60 हजार और एमएड 15 हजार सीटें हैं। अकेले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में सर्वाधिक पांच हजार सीटों पर बीएड में छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे। बीपीएड-एमपीएड के लिए विद्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होंगे।
कक्षाएं एक सितंबर से
शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण के चलते बेपटरी हो चुके सत्र को जल्द शुरू करने पर जोर दे रहा है। इसी कारण विश्वविद्यालयों को यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने को कहा गया है। ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत काउंसिलिंग शुरू हो सके। इसके बाद कालेजों में आनलाइन-आफलाइन क्लासेस एक सितंबर से प्रारंभ होगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कालेजों को आफलाइन क्लासेस का संचालन करना है।