अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली से पुनर्निर्मित गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन के साथ ही मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन का वर्च्युअली लोकार्पण किया है। वडनगर पीएम मोदी का गृह नगर है और इसी वडनगर रेलवे स्टेशन पर वह कभी चाय बेचा करते थे। वडनगर शहर हेरिटेज सर्किट में आता है और इसलिए पर्यटन मंत्रालय ने इस स्टेशन की इमारत और उसके प्रवेश द्वार को हेरिटेज लूक देने के लिए रु. 8.5 करोड़ का खर्च किया है। बता दें कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता दामोदार मोदी की वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी। बचपन में नरेन्द्र मोदी स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद किया करते थे। पीएम मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में पुनर्निर्मित अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन और उसके बनी 10 मंजिला पांच सितारा होटल का भी पीएम मोदी ने आज लोकार्पण किया है। इसके अलावा एक्वेटिक एन्ड रोबोटिक गैलरी, गुजरात सायंस सिटी में नेचर पार्क, गांधीनगर से वाराणसी के बीच दौड़ने वाली गांधीनगर-वाराणसी सुपर फास्ट ट्रेन समेत गांधीनगर से वरेठा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। वरेठा मेहसाणा जिले का एक ऐसा गांव है जिसके निकट तारंगा हिल है, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के साथ ही धार्मिक स्थान भी है। अब तक मेहसाणा स्टेशन तारंगा हिल से मीटर गेज रेलवे लाइन से जुड़ा था। तारंगा हिल तक ब्रोडगेज लाइन बिछाना तकनीकि रूप से संभव नहीं था। इसलिए गेज को पहाड से केवल 3 किलोमीटर पहले वरेठा तक पूर्ण कर दिया है। चौंडीकरण के साथ ही इसका बिजलीकरण हो चुका है। पीएम मोदी ने आज इस 54 किलोमीटर के रेल लाइन का भी उदघाटन किया जिसे ब्रोडगेज में परिवर्तित किया गया है।