गडकरी जी आप सफल मंत्री, पर आपके अधिकारी भ्रष्ट, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

भोपाल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मंत्री केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने देवास जिले में हो रहे फोरलेन चौड़ीकरण निर्माण के लिए अधिग्रहण किए गए मकान, जमीन के अवार्ड में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार की जानकारी दी है। वर्मा ने लेटर में गडकरी की तारीफ करते हुए लिखा है कि आप भारत सरकार के सफलतम मंत्रियों में से एक हैं, जहां पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि सबसे सफल मंत्री के नाते आपके विभाग की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही कर ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे।
मप्र के देवास जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पुराना एवं वर्तमान नंबर 7 के फोरलेन चौड़ीकरण में अधिग्रहण किए गए मकान, भूमि के अवार्ड में अधिकारियों द्वारा भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आप भारत सरकार के सफलतम मंत्रियों में से एक हैं, जहां पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। आपने पहले भी मेरे मप्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए मेरे निवेदन पर देवास जिले के लिए करोड़ों रुपए की सौगात सिक्स लेन सड़क, फोरलेन सड़क एवं ओवर ब्रिज के रूप में दी है। वर्तमान में आपके रहते आपके मंत्रालय के द्वारा जारी की गई अवार्ड राशि को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की शिकायत देवास जिले के ग्राम गुराडिय़ा, दुलवा, रामनगर तहसील खातेगांव एवं ग्राम मनासा तह कन्नौद के लोगों द्वारा आपके नाम पत्र (ज्ञापन) मुझे सौंपा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई दिनों से आंदोलन भी चलाया जा रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार के सबसे सफल मंत्री के नाते आपके विभाग की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *