पाकिस्तानी हैकर ने इन्दौर पुलिस की वेबसाइट हैक की

इंदौर, इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकर्स ने डीजीपी के बाद एडिशनल एसपी जोन 2 के सभी अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है। वही प्रदेश के डीजीपी और आईजी इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगा दिया गया है। इससे हड़कंप मच गया है और स्पेशल टीम पेज को रिकवर करने में जुटी है। सोमवार को ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया था।
हैकिंग की खबर पता चलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर टीम हरकत में आ गई है। वह वेबसाइट रिकवर करने के साथ ही हैकर्स की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस घटना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।
पाकिस्तानी हैकर पहले भी कर चुका है वेबसाइट हैक
मोहम्मद बिलाल नाम का पाकिस्तानी हैकर पहले भी दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक कर चुका है। नंवबर, 2019 में दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक कर भी पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया था। बड़े शब्दों में लिखा था- 27 फरवरी याद है न। 27 फरवरी का संबंध एक दुखद घटना से है। इसी दिन उन्मादी भीड़ ने गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी थी। इसके बाद गुजरात सांप्रदायिकता की आग में झुलस गया था। अप्रैल, 2018 में भी आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को बिलाल ने ही हैक किया था। 15 अक्टूबर, 2018 में गोवा भाजपा की वेबसाइट हैकिंग में भी बिलाल और उसकी पीसीई टीम का हाथ था।
फिलहाल वेबसाइट को ब्लॉक किया गया
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरु पाराशर ने बताया कि वेबसाइट को सुधारने का काम किया जा रहा है, जिस आईपी ऐड्रेस से इस वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की है उसे भी पुलिस ट्रेस करने का काम कर रही है। अभी पेज को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *